नेरीकला व रामकोट के भंडार गृहो में ठेकेदार प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली

सीतापुर । राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने जिला अधिकारी सीतापुर को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि सी यू सी ठेकेदारों के प्रतिनिधि द्वारा रामकोट व नेरीकला भंडार गृह में  प्रति ट्रक 100 रुपये टोकन  व  5 रु0 प्रति कु0 उतराई था डाला के नाम पर 1500 रु से लेकर 2000 रुपये अवैध वसूली सभी क्रय केंद्रों से की जा रही है जिसका सीधा संबंध गेंहू क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले किसानों पर पड़ता है यह कार्य लगातार वर्षो से चला आ रहा है । रालोद जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी  सीतापुर को ज्ञापन के साथ वर्ष 2019 -20 के  साछ्य भी  दे दिया है आशा करते है  जिला प्रशासन के द्वारा जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे जिससे अवैध वसूली रोकी जा सके