नाजायज असलहे के साथ युवक गिरफ्तार

सीतापुर । पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी लहरपुर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान तलाश वांछित अभियुक्त व वारंटी तथा टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत मुखबिर की सूचना पर प्रकाश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम किशनपुर थाना मानपुर को मय एक अवैध तमंचा 315 बोर चालू हालत में एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित मौजुद्दीनपुर ईदगाह के पास से प्रभारी निरीक्षक मानपुर विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक एजाज अहमद खान, हेड कांस्टेबल नजमे हसन, हेड कांस्टेबल विमलेश द्विवेदी की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया कर मुकदमा अपराध संख्या 198/ 2020 की धारा 25{ वनबी} ए _एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर संबंधित न्यायालय भेजा गया ।