मानपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोप का केस दर्ज किया

मानपुर, सीतापुर । थाना मानपुर क्षेत्र में रोजाना अपराधिक घटनाएं घट रही हैं इन चुनौतियों वाली घटनाओं से निपटने के लिये मानपुर पुलिस भी गंभीर नजर आ रही है । जानकारी के अनुसार एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ किए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है। बालिका की मां की तहरीर पर मानपुर पुलिस ने 4 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मानपुर क्षेत्र के गांव कि एक बालिका अपने घर में अकेली थी इसी बीच अंकित पुत्र सरोज निवासी ग्राम कटिया थाना मानपुर बालिका के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। बालिका के चिल्लाने पर मौके पर पहुंची उसकी मां के साथ मारपीट की गई । बालिका की मां की तहरीर पर थाना मानपुर पुलिस ने 4 नामजद अभियुक्त अंकित व हर्षित पुत्रगण सरोज, राम मोहनी पत्नी सरोज, सज्जन पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम कटिया थाना मानपुर के विरुद्ध मानपुर  थाने में धारा 452 /354 /323/ 504 7 /8 पास्को एक्ट आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।