लॉक डाउन के उल्लंघन में 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मानपुर, सीतापुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  जनपद सीतापुर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी क्षेत्राधिकारी लहरपुर सीतापुर के निर्देशन में चलाए जा रहे लाकडाउन उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मानपुर सीतापुर में अभियान चलाकर आज कस्बा मानपुर से 4 अभियुक्तों को धारा 144 सी आर पी सी व लाकडाउन के उल्लंघन महामारी संक्रमण फैलाने के संदेह में गिरफ्तार कर थाना मानपुर सीतापुर से मुकदमा संख्या 177/2020 धारा 188/269 भादवि धारा 3 महामारी अधिकृत पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रिजवान पुत्र रुखसार, मोहम्मद मारूफ़ पुत्र मोहम्मद तुसैल निवासी बखरिया थाना मानपुर व मोहम्मद फ़ारूक पुत्र मोहम्मद असलम निवासी कस्बा बिसवां थाना बिसवां सीतापुर, संतोष पुत्र मिश्रीलाल निवासी सुरेशपुर थाना मानपुर सीतापुर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने के दौरान पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्री एजाज अहमद व हेड कांस्टेबल नजमें हसन मौजूद रहे।