सीतापुर ।
देश में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुये देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था । देश मे अभी भी लॉक डाउन चल रहा है । परंतु लॉक डाउन का पूर्ण रूप से अभी भी कुछ क्षेत्रों में पालन नही किया जा रहा है ।
जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कलां क्षेत्र के कई गांवों में लॉक डाउन के दौरान कच्ची शराब की बिक्री हो रही है । कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिन फिर 17 दिन तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर प्रदेश में 25 मार्च से शराब बिक्री को बंद कर दिया गया है। मगर सरकार के आदेश के बाद भी क्षेत्र के ग्राम चपरुआ, सरसा खुर्द सहित कई गांवों में खुले आम दिन में भी प्रतिबंधित शराब बनाकर राजस्व को नुकसान पहुचाने के साथ ही सुबह से देर शाम तक शराबियों का हुजूम लगा रहता है और लॉक डाउन का भी उल्लंघन किया जा रहा है । सरकार के आदेश के बावजूद कच्ची शराब बेचने वालों में किसी भी प्रकार का कोई खौफ नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से कच्ची शराब की अवैध बिक्री खुलेआम हो रही है, यहां अधिकांश घरों में कच्ची शराब की बिक्री को अंजाम दिया जा रहा है। मगर पुलिस व आबकारी विभाग चुप्पी साधे बैठा है जिससे इन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं ।
लॉक डाउन का उल्लंघन कर बिक रही अवैध शराब