बिसवां, सीतापुर । कोविड 19 प्रोटोकॉल के समय देशभर में राजनैतिक सामाजिक संगठनों और निजी प्रतिष्ठानों और सरकारी संस्थान अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं । इस आपात समय में प्रशासन स्वास्थ्य, पुलिस, नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सफाई नायक कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं वहीं क्षेत्र में सरकारी विभागों के नायकों का जनता द्वारा जनता द्वारा सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं । हम बात कर रहे है बिसवां नगर की महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे का को इन कोरॉना योद्धाओं के जज्बे को बढ़ाते हुए कई बार पहले भी इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक व बचाव संबंधी सामग्री वितरित करते हुए लोगों से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही । वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में कार्यरत आशाओं को अंग वस्त्र साबुन मास्क देकर सम्मानित किया इस कार्य को नगर सहित क्षेत्र में जनता ने खुशी जाहिर की है ।
कोरोना योद्धाओं को बचाव हेतु सामग्री वितरित की
• Pankaj bhartiya