कोरोना वारियर्स के रूप में रेखा सिंह पार्षद हर जरूरतमंद की सहायता के लिये मौजूद

लखनऊ । आलमनगर वार्ड के पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि कोरोना  महामारी से सम्पूर्ण वार्डवासियों को सुरक्षित रखना एवं सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराना प्रमुख दायित्व एवं कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है । महामारी से लोगों को बचाए रखने के लिए प्रमुख मार्गो सहित गलियों, नालियों सहित आलमनगर  वार्ड के सभी घरों के बाहर सेनेटाइज कराने का कार्य लगातार कराया जा रहा है । वार्ड की नालियों में एन्टी लार्वा, सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी प्रमुखता के साथ कराया जा रहा है, साथ ही साथ साफ सफाई व्यवस्था भी  लगातार सुनिश्चित करायी जा रही है, जिससे वार्डवासियों को सुरक्षित रखा जा सके ।
आलमनगर वार्ड की पार्षद श्रीमती रेखा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश एवं प्रदेश की जनता के हितों के लिए निरंतर सतत प्रयत्नशील होकर योजनाओं का संचालन करा रहें है ।
कोरोना महामारी के चलते अपने वार्ड के गरीब , असहाय एवं पीड़ित व्यक्तियों को भूखा नहीं सोने देंगे, सभी को बिना किसी भेदभाव के राशन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है, वार्ड में घर, घर जाकर गरीबों, असहायों को राशन पहुंचाने का कार्य स्वयं किया जा रहा है, जिससे किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा । पार्षद रेखा सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के ऐसे संकट के समय में आलमनगर वार्ड में सैनिटाइजिंग, ब्लीचिंग, सफाई, फागिंग का भी कार्य कराया जा रहा है
उन्होंने कहा कि  वार्ड में 600 लोगों को भोजन प्रतिदिन बांटा जा रहा है । पूर्व पार्षद नागेंद्र सिंह, पार्षद श्रीमती रेखा सिंह एवं राजीव रस्तोगी, मनीष सिंह  के माध्यम से प्रतिदिन 60 लोगों को राशन बांटा जा रहा है,
कोरोना  महामारी के कारण  सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख कर और मास्क  पहनकर राशन वितरण  कार्य का  किया जा रहा है ।
पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह एवं पार्षद आलमनगर वार्ड श्रीमती रेखा सिंह ने  पूरी नगर निगम टीम,  डॉक्टर, पुलिस और इस सेवा से जुड़े हर व्यक्ति को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  कोरोना फाइटर के जज्बे को सैलूट करते हुए उनके प्रमुख योगदानो को व्यर्थ मत जानें दें, सभी वार्ड वासी लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए अपने अपने  घरों पर स्वस्थ्य व सुरक्षित रहें ।
अरविन्द सिंह गोलू ने सभी के प्रति सादर धन्यवाद देते हुए लॉक डाउन का अनुपालन करने की अपील की.