सीतापुर । देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने गत दो अप्रैल को आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प लांच किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण कदम बताया है। इसकी कार्य प्रणाली के बाद तमाम लोगों ने इसे एप्प नहीं बल्कि निजी चिकित्सक कहना शुरू कर दिया है। यदि आपने अभी तक इस एप्प को अपने और अपने परिजन के मोबाइल फोन में डाउनलोड नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये, क्योंकि यह एप्प अापको कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति आगाह करता है।
जिले में गत 30 अप्रैल तक कुल आबादी के 2.82 प्रतिशत लोगों ने इस एप्प को डाउनलोड भी कर लिया है। जिले की मौजूदा आबादी करीब 56 लाख है, जिसमें से करीब 1.58 लाख लोगों ने इस एप्प को डाउनलोड किया है। बात अगर पूरे प्रदेश की करें तो सूबे की कुल आबादी करीब 24.95 करोड़ है, जिसमें से करीब 2.11 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड किया है। प्रदेश में इस ऐप को डाउनलोड करने वालों का प्रतिशत 4.90 है।
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि इस एप्प को लोग अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें, इस एप्प के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभी तक तमाम सरकारी, अर्ध सरकारी और गैर सरकारी विभागों, व्यापारिक संगठनों, स्वैच्छिक संगठनों के लोगों के साथ ही मीडिया कर्मियों ने इस एप्प को डाउनलोड किया है। एक बार फिर से आरोग्य सेतु एप्प को लोगों के मोबाइल फोन में डाउनलोड करने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सुखद परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील भी की है कि वह अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प को अवश्य ही डाउनलोड करें, यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है, और यह आपको कोरोना संक्रमण के खतरों से आगाह करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप्प को आइओएस एप स्टोर या फिर प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्राएड फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एप्प एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर ही हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने के बाद यूजर से उसका मोबाइल नंबर और कुछ अन्य जानकारियां मांगता है। इसके बाद यूजर से उसकी लोकेशन की जानकारी और कुछ सवालों के आधार पर उस व्यक्ति के आसपास मौजूद संक्रमण के खतरे और संभावना का पता लगाने में सहायता करता है। इसके बाद यदि आप किसी संक्रमित या संभावित संक्रमण के पास गए तो यह लोकेशन के आधार पर इसकी जानकारी आपको देगा और सावधान रहने को कहेगा। एप्प के इस्तेमाल के लिए फोन का ब्लूटूथ और लोकेशन ऑन रखना होगा । यूजर के किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या इसके संदेह के आधार पर अथॉरिटी को जानकारी देगा।
कोरोना संक्रमण के खतरे से आगाह करता आरोग्य सेतु एप्प, जिले में 1,58,042 लोगों ने डाउनलोड किया