सीतापुर । कोरोना के खिलाफ जंग में जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन तक लगे देश के सभी विभगो के कर्मचारियों का बिना रुके बिना थके रात दिन चौबीस घंटे मेहनत कर के बस एक ही उद्देश्य है कि हर हाल और हर स्थिति में पूरी ईमानदारी और कर्तब्य निष्ठा के साथ कोरोना की इस जंग में कोरोना को हराना है । हम बात कर रहे है ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही ए एन एम, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व लेखपाल अपनी अपनी जिम्मेदारियों का ख्याल रख कर हर व्यक्ति की जारी आदेशानुसार उचित सहयोग उपलब्ध करा कर देश मे संकट के समय मे आम जन के साथ साथ बच्चों व प्रवासी लोगो को सहयोग उपलब्ध करा रहे है और इस संकट के समय पर अपना दुख दर्द भूल लोगों की सेवा में लग कर एक मिसाल कायम कर रहे है । तहसील सीतापुर में अपने कार्यो से चर्चित लेखपाल श्रद्धा शर्मा जहाँ पूरी ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में आये सभी अन्य राज्यो व जनपदों से लोगो को जारी आदेशानुसार के तहत रहने खाने व राहत सामग्री उपलब्ध कराने में प्रयासरत है वहीं क्षेत्र की ए एन एम गरिमा मिश्रा आशा बहू छोटकन्नी देवी के साथ सभी लोगो का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करा कर लोगो का पूरा ख्याल रख रही है । ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को समय समय पर साफ सफाई सोसल डिस्टेंसिंग आदि के प्रति जागरूक भी कर रही है साथ ही ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी देश के संकट के इस दौर में लोगो के घरों में जाकर बाल पुष्टाहार वितरण कर नैनिहलो का ख्याल रख रही है जिससे नैनिहलो को आहार की कमी महसूस न हो । लेखपाल ए एन एम आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिथलेश कुमारी जहाँ अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा रही है वही क्षेत्र वासियो द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना भी की जा रही है
कोरोना की जंग में लेखपाल, ए एन एम, आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्री निभा रहीं जिम्मेदारी