कोरोना की जंग में ग्राम पंचायत के कर्मवीरों को सलाम

सीतापुर । कोरोना की जंग में  जहाँ सरकारी अमला 24 घण्टे रात दिन एक कर के देश मे आये संकट में हर व्यक्ति को हर सम्भव सहयोग व सुविधा  उपलब्ध कराने में प्रयासरत हैजिससे वैश्विक महामारी की जंग में जीत हासिल की जा सके । सभी विभागो के साथ पंचायत विभाग भी कदम से कदम मिला कर यह प्रयास कर रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार योजनाओं का लाभ समय से सभी को  मिल सके जिसमे उच्च अधिकारियों के सहयोग ग्राम पंचायत सचिव बखूबी भूमिका निभा रहे  है । सचिव के साथ  ग्राम प्रधान रोजगार सेवक सफाई कर्मी आदि  कर्मचारी भी पूरा सहयोग कर रहे है । जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन  के प्रत्येक चरण में ग्रामीणों को  योजनाओं का लाभ दिए जाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है  । जिससे किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े साथ ही लॉक डाउन की  वजह से अन्य राज्यो व जनपदों से जो लोग ग्राम पंचायतों में  वापस  आये उन सभी को क्वारन्टीन किया जा सके व रहने खाने की उचित व्यवस्था की जा सके । कवरन्टीन सेंटरो की साफ-सफाई  तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी को बचाव के संबंध में जागरूक करना आदि की जिम्मेदारी निभा रहे है । जनपद सीतापुर में ऐसे भी ग्राम पंचायत सचिव कार्यरत  है जो संकट के समय मे अपने घर परिवार  से सैकड़ो किलोमीटर दूर राष्ट्रहित में लोगो की सेवा में पूरा समय दे रहे है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों किसी के सामने  कोई समय उत्पन्न न हो । हम बात कर रहे एलिया ब्लाक में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार जो जौनपुर के रहने वाले है देश मे  संकट के इस दौर में वह महीनों से घर नही गए  है और  क्षेत्र के  लोगो की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं । ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार ने बताया कि पूरे देश मे फैले कोरोना वायरस की इस महामारी को एक प्रतिद्वंद्वी मानते हुए अपने कर्तव्यो को इस महामारी में देश व समाज  के प्रति पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य  करने में असीम सुख का प्राप्ति  हो रहा है । इस कोरोना महामारी से अपने कार्य क्षेत्र में रहकर हर व्यक्ति को जारी आदेशानुसार सुविधा उपलब्ध कराना  ही हमारा मूल लक्ष्य है । इसी प्रकार  एलिया ब्लाक में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव सत्यार्थ ने बताया कि उच्च अधिकारियों के सहयोग से  हम सब का प्रयास रहता है कि सभी को हर संभव सुविधा का लाभ पहुचाया जा सके देश के इस मुश्किल दौर में हमारे व हमारे साथिययो द्वारा  जो भी सहयोग किया जा रहा है यह हम सब का सौभाग्य है जनपद सीतापुर में लगभग दो सैकड़ा से ज्यादा ग्राम पंचायत सचिव हैं जिसमे एक बड़ी सख्या में ग्राम पंचायत सचिव अन्य जनपदों से आज इस दौर में ज्यादातर लोग परिवार से दूर अकेले रह कर लोगो की सेवा कर रहे हैं ।