कोरोना डियूटी से वापस लौटे योद्धा शम्भू दयाल का पी ए सी प्रभारी व कर्मचारियों ने किया स्वागत

नेरीकला एलिया सीतापुर वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस कोविड 19 L1 खैराबाद हॉस्पिटल से डियूटी कर वापस लौटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरीकला ब्लाक एलिया सीतापुर वार्ड ब्वाय शम्भू दयाल जोकि विषम परिस्थितियों में संक्रमित मरीजो के उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद सीतापुर में चिकित्सा दल के सदस्य के रूप में मरीजो की सेवा में महत्त्वपूर्ण योगदान कर स्वास्थ्य केंद्र नेरीकला वापस आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ओ एन वर्मा फार्मासिस्ट अवनीश अवस्थी सहित समस्त कर्मचारियों ने कोरोना डियूटी कर वापस आये योद्धा शम्भू दयाल का भव्य स्वागत किया । उक्त अवसर पर वार्ड ब्वॉय शम्भू दयाल ने कहा देश के संकट के समय कोरोना की इस जंग में हमारे द्वारा जो छोटा सा योगदान किया गया है यह सब खैराबाद में मौजूद कर्मचारियों व सी ए सी एलिया पी ए सी प्रभारी नेरीकला अन्य कर्मचारियों की प्रेरणा से संभव हो सका है ।