बिसवां (सीतापुर) देश में कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते आम जन मानस को बचाव के बारे में जागरूक करने में सरकारी संस्थाओं के अलावा भारत सरकार की इकाइयों ने भी काफी योगदान दिया है। इसी परिपेक्ष्य में सोमवार को ग्रामोदय संस्थान सीतापुर द्वारा अपने खादी उत्पादन केन्द्र जहॉगीराबाद में जागरूकता सहायता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन एवं भौतिक दूरी बनाते हुए अपने पंजीकृत खादी कामगारों को कोरोना महामारी से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोने के तरीके तथा अपने घरों के आसपास की साफ सफाई व स्वच्छता को ध्यान में रखने के सम्बन्ध में संस्था के सदस्य सचिव विजय सिंह चौहान ने सभी को जागरूक किया। ग्रामोदय संस्थान की टीम द्वारा लगभग 200 खादी कामगारों/ महिलाओं को खादी गमछा एवं खादी वस्त्र से बने फेस मास्क का वितरण किया गया। उत्पादन प्रबंधक प्रेम चन्द्र मिश्र ने बताया कि वितरित किये गये मास्क व गमछा इसी खादी और ग्रामोद्योग संस्था द्वारा स्वयं निर्मित किये गये हैं।आगे भविष्य में भी इसी प्रकार से वितरण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर सदस्य सचिव विजय सिंह चौहान, उत्पादन प्रबन्धक प्रेम चन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र सिंह व कृष्ण चन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के ग्रामोदय संस्थान ने वितरित किये खादी के मास्क एवं गमछे