बिसवां, सीतापुर । कोतवाली परिसर में जेसी एलीट इकाई बिसवां द्वारा कोविड 19 कोरोना जैसी महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र एवं मास्क सेनेटाइजर देकर कोतवाली परिसर में सम्मानित किया ।इस मौके पर जेसी अध्यक्ष नितिन मंगल ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ पुलिस ने भी जिस प्रकार सहयोग करके लॉकडाउन के अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने तथा आम जनमानस के साथ जुड़कर काम किया है वह एक कॉरोना योद्धा के तौर पर सच साबित हो रही है परंतु वहीं उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया जो एक जनमानस में चर्चा का विषय है । इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय ने कहा कि बिसवां के लोगों ने प्रशासन के साथ मौजूदा हालात में जो सहयोग दिया है वह सराहनीय है।लॉकडाउन के बाद अब आनलॉक वन में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और शासन के दिये गए निर्देशों का पालन सभी को करना होगा। जिससे इस महामारी से हम मुक्त हो सके।इस अवसर पर जेसी मोहित जायसवाल, मुदित सिंघल, अनुज सिंघल,हिमांशु नाथ सिंह,उमंग राजवंशी, वैभव अग्रवाल सहित जेसी सदस्य मौजूद थे।पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।साथ ही वहां मौजूद मीडिया के लोगों को भी जेसी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
जे सी एलीट बिसवां इकाई द्वारा कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों का किया सम्मान, सोशल डिस्टेंशिग का नहीं रखा ध्यान