हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने पत्रकारों को सम्मानित किया
बिसवां, सीतापुर । हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडेय ने अपने आवास पर पत्रकारों को अंग वस्त्र, कलम, डायरी, मास्क देकर सम्मानित किया और कहा इस समय पत्रकार देश में फैली कोरोना जैसी महामारी के समय में कोराेना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं । वरिष्ठ पत्रकार पद्म कांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा देश में हिन्दी भाषा में कलकत्ता से पहला अखबार "उदंत मार्तंड" 30 मई 1826 को प्रकाशित हुआ था । इसलिए 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है । पंडित जुगुल किशोर शुक्ल इसके प्रकाशक व संपादक थे और उन्होंने साप्ताहिक समाचार के तौर पर इसे शुरू किया था । शुक्ला जी का हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक विशेष सम्मान था । पदम कांत शर्मा ने कहा कुछ दशकों से पत्रकारिता को व्यवसाय के रूप में स्वीकार कर रहे हैं जिससे पत्रकारिता के भविष्य का अस्तित्व गिर सकता है । सच्चे पत्रकारों को पत्रकारिता के गिरते हुए मूल्यों को संभालने के लिए अपना योगदान प्रदान करें । वरिष्ठ पत्रकार विनोद गर्ग व आर एन सिंह ने भी पत्रकारों को संबोधित किया । इस अवसर पर पत्रकार विजय अवस्थी, आशीष मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, चांद आलम, सुनील रस्तोगी, पीयूष बाजपेई, अश्वनी त्रिपाठी, पंकज शुक्ला, आशीष गुप्ता आशुतोष तिवारी, संतोष कठेरिया, संजीव मिश्रा, अतुल त्रिवेदी सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे ।