हर जरूरतमंद की आर्थिक रूप से सहायता करनी चाहिये - बीएसए

बिसवाँ, सीतापुर । कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाव  तथा पीड़ितों की मदद के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सामने आना चाहिए । अपने साधनों से जितना हो सके आर्थिक रूप से विपन्न लोगों की सहायता करनी  चाहिए।उक्त बातें बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर  अजीत कुमार ने  बिसवाँ में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 
मौजूद महिलाओं और बच्चों को साड़ी, कॉपी, पेन और मास्क वितरण  के दौरान कहीं  । विदित हो कि प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अनवरत लॉक डाउन  के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी  जितेन्द्र बहादुर चौधरी और जिला मंत्री संकेत वर्मा के नेतृत्व में  पीड़ितों की मदद के प्रयास किए जा रहे हैं । इस अवसर पर जितेंद्र बहादुर चौधरी संकेत वर्मा, सुनील बाजपेई, अबू लईक, राजेश वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा ने सामाजिक दूरी  का पालन करते हुए पीड़ितों 
को साड़ी और मास्क  उपलब्ध कराए।