ग्रामोदय संस्थान ने मास्क व गमछा वितरित किये

सीतापुर ।  विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम सधुवापुर में ग्रामोदय संस्थान द्वारा एक जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रबंधक उत्पादन ने  अपने पंजीकृत कामगारों को गमछा व मास्क वितरित किये। 
विकास खंड खैराबाद के अंतर्गत ग्रामपंचायत सधुवापुर में ग्रोमोदय संस्थान का कताई केंद्र है। शनिवार को संस्थान द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन एवं भौतिक दूरी बनाते हुए शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव  विजय सिंह चौहान ने कामगारों को वैश्विक महामारी कोविद 19 से बचने के लिए हाथ धोने के तरीकों व अपने घर के आसपास  साफ सफाई के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान के प्रबंधक उत्पादन प्रेम चंद्र मिश्रा व अरुण कुमार मिश्रा ने  खादी कर्त्तिनो को खादी गमछा व फेस मास्क वितरित किये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जुगुल किशोर, राजेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, रामरूप सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।