पहला, सीतापुर । देश में बढ़ते लॉक डाउन के मद्देनजर विकास खण्ड बिसवां के ग्राम पंचायत शंकरपुर के भा.ज.पा मंण्डल अध्यक्ष श्याम किशोर, सलिल सेठ, अमित कुमार, सुधीर, रामकुमार, गया प्रसाद सहित कई कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर कुंवर शंकर बख्श सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकलिया में गरीबो को 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, दो किलो अरहर दाल, आधा लीटर सरसों का तेल, एक किलो नमक पैकेट और पूडी़, सब्जी गरीब जरूरतमंदों को वितरित किया ।
गरीबों को स्वयं सेवियों ने वितरित की खाद्य सामग्री
• Pankaj bhartiya