गद्दीपुर के निन्यानबे प्रतिशत किसानों को नहीं मिला रहा पीएम किसान सम्मान का लाभ

पहला, सीतापुर ।
तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला के गद्दीपुर गांव में सैकड़ो किसान ऐसे हैं जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ आजतक भी नहीं मिल पाया है । यहां इनगीने लोगों को छोड़कर इस गांव में किसी को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है केवल हवा में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बांटा जा रहा है । समय गुजर गया लाखों किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है भ्रष्टाचार के चलते तैनात अधिकारी व कर्मचारी गण बगैर रिश्वत के कोई कार्य नहीं करना चाहते हैं जिस कारण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं हो पा रहा है और लोग कार्यालयों के चक्कर लगाते फिरते हैं चले आ रहे हैं । लाखों आवेदन जिला स्तर पर लंबित पड़े हुए हैं जिन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है पता करने पर बताया जाता है की आवेदन पत्रों पर अभी तहसील से रिपोर्ट नहीं आई है तहसील वाले कहते हैं हमारे पास कोई आवेदन आया ही नहीं है इस प्रकार लोगों को बेवकूफ बनाकर दौड़ाया जा रहा है ब्लॉक पहला के गद्दीपुर ग्राम पंचायत अकबापुर तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर के शिवबालक, राकेश, उमाशंकर, अवधेश कुमार, निर्मल, मुरलीधर, राधेश्याम, अशोक कुमार, रामगोपाल, उमेश, विवेक, रामनरेश, शिवराम आदि ने जिनका आवेदन 1 वर्ष पूर्व हुआ था आज तक उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाया है जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज करवाई गई मगर फर्जी आख्या लगाकर कर्मचारियों ने पल्ला झाड़ लिया जिस कारण भ्रष्टाचार के चलते आज तक जिले स्तर पर इनका आवेदन लंबित चल रहा है जिस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा आए दिन तहसील ब्लाक व जिले के कर्मचारियों अधिकारियों से मिलकर किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए चक्कर लगाए जा रहे हैं मगर केवल निराशा ही मिल पा रही है । इस प्रकार लाखों लोग जो चक्कर लगा रहे हैं जिनको लाभ नहीं मिल पा रहा है और हार, थक कर लोग सरकार को कोस रहे हैं ।