ईद के मद्देनजर जरूरत की चीजों के अलावा कोई भी सामान न खरीदें : अनस अंसारी

रामकोट, सीतापुर।  हज वेल्फेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष व समाजवादी लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष अनस अंसारी ने देशवासियों से अपील की है  कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए रमजान-उल-मुबारक में लॉकडॉउन का पालन करते हुए जब हम मस्जिदों को खाली छोड़ सकते हैं तो बाजारों को क्यों नहीं। मेरी आप सभी से अपील है कि जरूरत कि चीजों के अलावा कोई भी सामान ना खरीदें, कहीं ऐसा न हो कि आप बाजार में ईद की खुशियाँ खरीदने जाएं और वहां से कोरोना वायरस जैसी बीमारी को घर लेकर आए। अपनी और अपने परिवार वालों की जान के दुश्मन मत बनिये । लॉकडाउन का पालन करिये एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें, प्रशासन का सहयोग करें । इसलिए मेरी आप सभी मां-बहनों और नौजवान साथियों  से गुजारिश है कि पहले लॉकडॉउन का पालन करके इस महामारी को हराया जाए फिर हर दिन ईद होगी जो खुशियों से भरपूर होगी। इस महामारी के चलते पूरा देश परेशानियों से जूझ रहा हैं। पवित्र रमजान उल मुबारक में ज़कात और फितरा निकालकर पहले अपने गरीब परेशान हाल पड़ोसियों का ख्याल कर लीजिए और फिजूलखर्ची ना करके पैसों को बचा कर रखिए हो सकता है इस महामारी के चलते ईद, बकरीद से भी आगे तक लॉकडाउन चल सकता है और अगर लॉकडॉउन खुल भी जाए तो देश में कम से कम 1 से 2 साल तक हालात साज़गार होना मुश्किल है । इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि फिजूल खर्ची से बचें ईद की फिजूल खरीदारी करने से बचें उस पैसे को बचाकर अपने गरीब पड़ोसियों का ख्याल करें मेरा मानना है। पहले इस महामारी से लड़ लिया जाए फिर ईद, बकरा ईद, होली, दीपावली की मिलकर खुशियां मनायेगें। "देश जीतेगा कोरोना हारेगा"।