डियूटी से वापस लौट रहे लेखपाल की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु

सीतापुर । कोरोना डियूटी से वापस आ रहे लेखपाल पवन मिश्रा की मार्ग दुर्घटना से मृत्यु हो गयी । लेखपाल पवन मिश्रा की मृत्यु से लेखपाल संघ में शोक छा गया । लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष ओंकार तिवारी ने बताया कि लेखपाल पवन मिश्रा की मृत्यु पर संघ दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए कामना करता है । जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी गण सीतापुर शव विच्छेदन गृह पर उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि लेखपाल पवन मिश्रा के पार्थिव शरीर को तहसील सदर कैम्पस में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाए । लेखपाल की असामयिक मृत्यु पर लेखपालों ने शोक जताया तथा संघ के तमाम लेखपालों ने श्रद्धांजलि दी ।