सीतापुर । सीतापुर शहर के चांदी वाले मंदिर के निकट घर के सामने से शिवम गुप्ता पत्रकार की एक मोटरसाइकिल सुबह 8:00 बजे चोरी हो गई जिसका नंबर यूपी 34 ए ई 2549 है जो होंडा शाइन ग्रे कलर की गाड़ी है । जिसकी सूचना रोडवेज चौकी प्रभारी अजय कुमार एवं कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह को दी गई । मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार पहुंचकर जांच की । भुक्तभोगी ने 112 डायल कर भी सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के पास खड़े हुए व्यक्तियों से जानकारी ली लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चल सका । पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है जैसे ही जानकारी होगी बताया जाएगा ।
चांदी वाले हनुमान मंदिर के निकट से बाइक चोरी