ब्लेड युक्त तार से घायल नीलगाय की मौत, वन विभाग ने नहीं ली सुध

सीतापुर । महमूदाबाद वन विभाग को जंगली जानवरों से कोई मतलब नही है, सूचना देने पर भी विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से अनजान बनकर कार्य कर रहे हैं । मामला ब्लॉक पहला के ग्राम रेवाली का है जहां शनिवार शाम एक नीलगाय ब्लेड युक्त तार से कट गई और घायल अवस्था मे शम्भू मौर्य के दरवाजे पर अचेत होकर गिर पड़ी । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग व पशुमित्र लक्ष्मनपुर निवासी बिनीत यादव को दी तो पशुमित्र ने तत्काल जाकर उसका इलाज किया परन्तु रविवार शाम को शंभू मौर्य के घर पर ही नीलगाय ने दम तोड़ दिया । वन विभाग की लापरवाही से एक बेजुबान जानवर को भुगतना पड़ा । वन विभाग की अनदेखी के चलते क्षेत्र में इस मा कृत्य से जनता में रोष व्याप्त है और घायल नीलगाय को विभाग द्वारा अगर समुचित इलाज मिल जाता तो शायद इस बेजुबान की जान बच सकती थी । परंतु अपनी खाऊ कमाऊ नीति के कारण इनके पास इन जंगली बेजुबान जानवरों को सूचना देने के पश्चात भी देखने तक का समय नहीं मिला जिससे इस जानवर को मौत के गाल में समाना पड़ा । जो एक बेहद अफसोस व चिंता जनक विषय है । केंद्र व प्रदेश सरकार पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण के प्रति गंभीर है और समय समय पर जिम्मेदारों को इस पर गंभीरता से कार्य करने के लिए आदेशित कर रही है पर वहीं ये जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भटक कर कार्य कर रहे हैं । लछिमनपुर निवासी बिनीत यादव पशु मित्र बनकर आवारा पशुओ का निशुल्क इलाज कर रहे हैं । बिनीत यादव ने बताया कि जीव जन्तुओ की सेवा करने से मन को शांति मिलती है और वह यह कार्य तीन साल से निरन्तर पशुओ की निशुल्क सेवा करते चले आ रहे है और उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने बकायदा गांवो मे अपना मोबाइल नंबर दे रखा है रात हो या दिन वह अपना कार्य बखूबी निभाते हुए आवारा पशुओ की निशुल्क सेवा कर रहे है जिससे जन मानस उनकी खूब प्रशंसा कर रहा है ।