बिसवां, सीतापुर । देश में वैश्विक महामारी के चलते बिसवां विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रोज की तरह आज भी क्षेत्र में जनता के प्रति समर्पित व क्षेत्र में चर्चा के पर्याय बने महेंद्र सिंह यादव अपने कार्यालय पर उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेशित किया । रोज की तरह आज भी क्षेत्र में गरीब, जरूरत मंद व प्रवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई । विधान सभा क्षेत्र की जनता को कोरोना जैसे घातक संक्रमण से बचाव के लिए कोरोंना वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव क्षेत्र में जनता के प्रति समर्पित होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं जिसकी क्षेत्र की जनता में आम चर्चा है ।
बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव जनता के लिए साबित हो रहे सच्चे मसीहा
• Pankaj bhartiya