बिसवां पुलिस ने वाहन चेकिंग में किये 15 चालान, 4 सीज

बिसवां, सीतापुर । कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर आज बिसवां कोतवाली पुलिस द्वारा सीतापुर बस स्टाप के निकट लहरपुर-सीतापुर तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान कई वाहन चालकों की गाड़ियों को सीज व कई गाड़ियों का चालान किया गया । वाहन चेकिंग के दौरान कस्बा इंचार्ज विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि  पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान अभियान चलाकर 4 मोटरसाइकिल जिनके पास गाड़ी के किसी प्रकार के कागजात नही थे जिनको सीज किया गया वहीं 15 बाइक का चालान किया गया । पुलिस कस्बा इंचार्ज विष्णु कुमार शर्मा ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर  जानकारी देते हुए बताया कि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, बेवजह बाइक लेकर घूमने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।