बिसवां पुलिस ने दस हजार इनामियाँ वांछित अभियुक्त को नाजायज असलहे के साथ किया गिरफ्तार

बिसवां, सीतापुर । पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार चोरी/नकबजनी/वांछित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत मधुबन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व श्री समर बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बिसवां के कुशल निर्देशन में थाना बिसवां जिला सीतापुर के थाना हाजा के मुकदमा आईपीसी से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को ग्राम रामाभारी मोड़ के पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए वांछित अभियुक्त का नाम राजेंद्र कुमार पासी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोहाला थाना सदरपुर जिला सीतापुर है। वांछित के ऊपर अभियोग मुंo संo258/2020 धारा 25(1-B)A ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जेल रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक श्री निर्मल कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल अजय मिश्रा, कांस्टेबल पवन कुमार पटेल, कांस्टेबल धीरज कुमार मौके पर मौजूद रहे।