पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार चोरी/नकब बाजी/वांछित/ गोकशी करने वाले अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मधुबन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी व समर बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बिसवां के कुशल नेतृत्व में बिसवां कोतवाली के अंतर्गत गोकशी कर रहे हैं छह अभियुक्तों को दिनांक 21.05.2020 को लगभग 50 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस सहित तराजू बांट, लकड़ी का अड्डा, बांका, खाली पन्नी के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त बबलू उर्फ मोहम्मद सलमान पुत्र अब्दुल्लाह, नजमा पत्नी मो0 इरफान उर्फ भोंदू कुरैशी, नसरीन पत्नी कुर्बान अली कुरैशी, बिलकिश बानो पत्नी छोटे उर्फ अशफाक, रेशमा पत्नी बबलू उर्फ मो0 सलमान निवासीगण मोहल्ला काजी टोला कस्बा बिसवां व अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल हक निवासी मोहल्ला मियागंज बिसवां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पकड़े गए अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 273/2020 धारा 188/269/270/34 आईपी सी व 11 पशु वध अधिनियम के साथ महामारी 2005 व 51 आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक निर्मल कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव कांस्टेबल मयंक कुमार मनिंदर सिंह, अमित बालियान, अमित मांगट, अमित यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना यादव, सोनम चौधरी शामिल रहे ।
बिसवां पुलिस ने 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ 6 को किया गिरफ्तार
• Pankaj bhartiya