बिसवां, सीतापुर । एक तरफ देश में कोरोना जैसी महामारी के बचने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने देश को लॉक डाउन कर सोशल डिस्टनसिंग का पालन के लिए मातहतों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे है मगर बिसवां नगर में इसके उलट खुले आम सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है । ताजा मामला बिसवां कोतवाली नगर के नगर पालिका के निकट आज शाम करीब 7बजे का है का है जहां देश के प्रधानमंत्री के आदेशों का खुला उलंघन किया जा रहा है । पंकज भारतीय पत्रकार ने शाम को नगर बिसवां में कवरेज हेतु निकले थे, जहां कुछ जगह पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन नही किया जा रहा था ,जिसकी जानकारी पत्रकार द्वारा कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार राय को फोन पर सूचना दी कि उक्त जगह पर कुछ लोग इकठ्ठा हैं जो लोग सोशल डिस्टेशिंग का पालन नही कर रह हैं । प्रभारी निरीक्षक ने फोन रिसीव कर कहा की आप वहां क्या कर रहे हैं जिस पर पत्रकार पंकज भारतीय ने कहा कि हम क्षेत्र में निकले थे तथा उक्त के संबंध में बात करने लगे जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आप अपने घर जाएं । बिसवां कोतवाली निरीक्षक द्वारा इस कथन से इस बात से साबित होता है कि स्थानीय पुलिस पत्रकारों के प्रति कितनी समर्पित है । जो एक सोंचनीय है ।
बिसवां में उड़ाई जा रही लॉक डाउन की धज्जियां सूचना देने पर भड़के कोतवाल