भट्ठा मालिक द्वारा कराया जा रहा किसान की भूमि पर अवैध खनन

सीतापुर । इंडिया ब्रिक फील्ड मालिक माबूद अली द्वारा किसान की भूमि पर अवैध खनन कराये जाने व विरोध करने पर जानमाल की धमकी दिए जाने को लेकर किसान समीउल्ला अंसारी पुत्र हबीन अहमद ग्राम देउडेडीह थाना तंबौर ब्लाक बेहटा सीतापुर ने जिला अधिकारी सीतापुर को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की गुहार लगाई है । पीड़ित ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि उसकी कृषि भूमि गाटा संख्या 0313 ,0326 के चारो तरफ भट्ठा मालिक द्वारा जे सी बी मशीन से खोदाई करायी जा रही थी जिससे पीड़ित की भूमि बाद में ढह जाएगी और फसल बर्बाद हो जाएगी जिसमें पीड़ित के कुछ पेड़ भी लगे हैं जिससे इनको भी भारी नुकसान हो जाएगा । भट्ठा मालिक बहुत ही दबंग व्यक्ति है जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में रहता है पीड़ित जब विरोध करता है तो वह जान से मारने की धमकी देता है ।