बाहर से आये 10 लोगों को किया गया क्वारन्टीन

सीतापुर । सदरपुर थाना के अन्तर्गत जहांगीराबाद में बुधवार रात व गुरुवार को गुजरात एवं महाराष्ट्र से आये 10 लोगों को पुलिस उप निरीक्षक विजय पाल सिंह व आरक्षी मोनू काजल ने कस्बा स्थित मदरसा निस्वां में क्वारेन्टीन किया गया ।स्वास्थ्य टीम बाहर से आये लोगों की जांच कर बाद में होम क्वारेंटाइन किया जाएगा । क्वारन्टीन किये गये 07 लोग गुरुवार तथा तीन लोग बुधवार  देर शाम को आये थे । आश्रय स्थल पर क्वारन्टीन लोगों के लिये कोई व्यवस्था नहीं है । क्वारन्टीन हुए लोगों को पूर्व की तरह ही घर से खाना और बिस्तर की स्वयं व्यवस्था करनी होगी ।