अवैध कच्ची शराब बरामद, दो गिरफ्तार

पहला, सीतापुर । थाना रामपुर कलां क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा था जिसकी खबर प्रकाशित की गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुये रामपुर कलां पुलिस ने शुक्रवार को अवैध कच्ची शराब बेचने जा रहे गांव सरसा खुर्द निवासी कुबेर पुत्र दयाल व रामकिशोर पुत्र मंगरे को क्षेत्र के चपरुआ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीत सोनकर ने बताया कि एस आई मुनीर अहमद और सिपाही बृजेश कुमार द्वारा इन्हें गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है जिसे जब्त कर दोनों पर कार्रवाई की गई है।