देश की प्रतिष्ठित पत्रिका आउटलुक ने बिसवाँ के साहित्यकार सन्दीप सरस द्वारा लिखी गयी समीक्षा (ट्रांसजेंडर पर केंद्रित उपन्यास 'आधा आदमी' पर केंद्रित) को अपने नवीन अंक (16 अप्रैल से 4 मई 2020) में स्थान दिया है।
उल्लेखनीय है कि कलमकार राजेश मलिक द्वारा लिखा गया यह मशहूर उपन्यास किन्नर समाज की विसंगतियों का मुकम्मल दस्तावेज है। और इस उपन्यास पर केंद्रित इस समीक्षा को देश विदेश की दो दर्जन स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं ने प्रकाशित किया है।
साहित्य की सृजनात्मक गतिविधियों को समर्पित संस्था साहित्य सृजन मंच के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप सरस को इस उपलब्धि के लिए नगर के समस्त साहित्यकारों पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।