आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता एशोसिएशन की बैठक सम्पन्न

सीतापुर । आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता एशोसिएशन हरगांव की बैठक सरैंया राह में अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से सुधीर मिश्रा को चुना गया । नव निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बताया कि कोटेदारों की हर प्रकार की समस्या से मिल कर लडेंगे किसी को कोई भी समस्या होगी हम हर सम्भव मदद का प्रयास करेंगे । बैठक में प्रान्तीय प्रधान महासचिव कमलेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विनोद चौरसिया, अनिल सिंह, रामसरन यादव, अभिषेक सिंह, तौकीर अहमद, वीरेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार आदि कोटेदार उपस्थित रहे ।