सीतापुर । जनपद के पुलिस विभाग में तैनात मीडिया सेल प्रभारी विनोद कुमार मिश्र को आज निरीक्षक पद पर प्रोन्नति होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सीतापुर एलआर कुमार द्वारा तीसरा स्टार धारण कराया गया । विनोद कुमार मिश्र 1985 में पुलिस विभाग के आरक्षी पद पर भर्ती हुए, 2004 में इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराने के पश्चात हेड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नति प्राप्त हुई । तैनाती के दौरान वर्ष 2008 में दो लाख के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराने के पश्चात आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति देते हुए उप निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान हुई । विनोद कुमार मिश्र वर्ष 2017 की वरिष्ठता क्रम में निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा विनोद कुमार मिश्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुबन कुमार सिंह एवं रीडर पुलिस अधीक्षक/उपपुलिस महानिरीक्षक डीपी शुक्ला सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे और सभी ने प्रोन्नत निरीक्षक को उज्जवल भविष्य की बधाई दी ।
विनोद कुमार मिश्र बने निरीक्षक, एसपी ने धारण कराया तीसरा स्टार