लखीमपुर खीरी । वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना जारी दिशा निर्देश में यह अति आवश्यक बताया जा रहा है कि सामाजिक दूरी से ही कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है । जिसको ध्यान में रखते हुये इलाहाबाद बैंक शाखा अमृता गंज लखीमपुर खीरी के बैंक कार्य क्षेत्र कीरतपुर अत्यती बैंक मित्र मोहम्मद इसराइल खान के द्वारा अपने सेंटर पर आने वाले ग्राहको को मास्क वितरण करने के साथ सभी को सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई के सबन्ध में जागरूक कर रहे हैं । सेंटर पर भी एक मीटर की दूरी पर गोले बनाये है और सभी ग्राहक 1 मीटर की दूरी बनाए रखें । सेंटर पर सभी ग्राहक सैनिटाइजर से अपने हाँथ साफ करते रहें जिससे कि इस बीमारी से बचा जा सकें और दूसरों को बचा सकें बैक मित्र
मो0 इसराइल खान ने बताया इस कार्य मे उनकी पत्नी घर मे ही अपने बचत किये पैसे से सामान लेकर मास्क तैयार कर ग्राहक को वितरण करने में पूरा सहयोग कर रही है, वह प्रतिदिन लोगो को मास्क वितरण कर लोगों की सेवा कर रही हैं ।
वैश्विक महामारी में बैंक मित्र द्वारा खाता धारको को किया जागरूक
• Pankaj bhartiya