तेज रफ्तार कार की टक्कर से अधेड़ गंभीर रूप से घायल

कार की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ गम्भीर रूप से घायल ।


 बिसवां, सीतापुर । मानपुर क्षेत्र के एक ढाबा के सामने सीतापुर की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन ने  साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायल अधेड़ ग्राम बडैला निवासी साबिर पुत्र पूरन अपने घर से साइकिल से मानपुर आ रहा था तभी सीतापुर की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन फानन में सीएचसी भेजा है। बताते चलें यह कार बिसवां विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर तैनात नेहा सिंह की है जो कहीं क्षेत्र में जा रही थी । इस कार का नंबर यूपी 34 एलडी 3220 हैं । घायल साबिर एक बहुत ही गरीब व्यक्ति है जो मानपुर में दुकानों पर  मजदूरी करके अपना पेट भरता है । जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उस गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर जब थाने लाई तो उक्त अधिकारी की तरफ से कई असरदार लोग सिफारिश में पहुंच गए जबकि गरीब साबिर की तरफ से मात्र एक दो लोग दबी जुबान उस की बात कर रहे थे । लोगों ने यह  भी बताया उक्त अधिकारी की तरफ से थाने आए असरदार लोगो की तरफ से घायल साबिर पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था । इस सम्बन्ध में थाना मानपुर के उपनिरीक्षक एजाज अहमद खान से बात की गई तो उन्होंने कहा घायल साबिर को न्याय जरूर मिलेगा ।