सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर सहगल डाइग्नोसिस कर रहे अल्ट्रासाउंड
सीतापुर । जहां पूरे देश में कोविड 19 संक्रमण के कारण लॉकडाउन चल रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिग को दरकिनार कर सहगल डायग्नोसिस लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। मामला सीतापुर के विजय लक्षमी नगर का है। यहां सहगल डायग्नोसिस में अल्ट्रासाउंड करवाने को लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है । अब देखना है क्या जिम्मेदार प्रशासनक इन पर कोई कार्यवाही करता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।