बिसवां, सीतापुर। सीएचसी बिसवां कहने को तो कोरोना के प्रति बेहद जागरूक है पर यहां के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी कोरोना के प्रति कितने सजग है यह प्रत्यक्ष देखा जा सकता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां अधीक्षक की उदासीनता के चलते उनके मुंह लगे कर्मचारी सी.एच.सी. मुख्यालय पर न रहकर अपने घरों में आराम फरमा कर अपनी जिम्मेदारी की वाह वाही लूट रहे हैं । सी एच सी पर तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कोविड 19 जैसी महामारी पर क्षेत्र मे किस प्रकार स्वास्थ्य की शिक्षा दे रहे हैं वह क्षेत्र के लोगों से बात करने पर मालूम पड़ता है । सरकार द्वारा प्रतिमाह मिलने वाला वेतन इनको किस कार्य का मिलता है जिनको स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी ही नही है ।गौरतलब बात इस सी.एच.सी. कि यहाँ पर नियुक्त कुछ एनम जिला मुख्यालय से बाहर निवास करती हैं । कुछ एनम अपने कार्य मे पूर्णतया अपने कार्य में समपिर्त है। बिसवां सी एच सी के मुखिया कपूर साहब क्षेत्र में स्वास्थ्य संबन्धी किसी प्रकार की मॉनिटरिंग नही की जाती है वह सिर्फ अपने सरकारी आवास से ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया करते हैं । जैसा कि दिनांक 17.04.2020 को भी किया गया । सी.एच.सी. बिसवां से सुबह 8:39 पर आशा व आंगनबाड़ी को सी एच सी पर 9:30 बजे सुबह उपस्थित होने का आदेश दिए जाते हैं। क्या यह आशाए इसी कार्य का हर समय इन्तजार किया करती हैं । आशाओं अपने घर परिवार की जिम्मेदारी के साथ ही विभाग के कार्यों का भी पालन करती हैं । अगर विभाग द्वारा यह प्लान पहले से बनाया गया होता और समय पर सूचना दी जाय तो क्षेत्र में कार्यरत आशाओं को कार्य करने में कोई असुविधा नही होगी । परंतु तुरन्त आदेश देना यह पूर्ण तानाशाही का द्योतक
सी एच सी की उदासीनता के चलते कर्मचारियों की पौ बारह
• Pankaj bhartiya