संकट की घड़ी में फरिश्ता बने विधायक सुनील वर्मा

सीतापुर । लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक  सुनील वर्मा द्वारा क्षेत्र में बीमार व्यक्तियों की लखनऊ से निःशुल्क दवाऐं मंगाकर उन तक पहुंचाकर सैकड़ों लोगों के लिए संकट की इस घड़ी में फरिश्ते के रूप में नजर आ रहे हैं । बताते चलें इस कार्य हेतु युवा विधायक ने सोशल मीडिया पर कोविड-19, विधायक सहायता समूह बनाकर विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में उन लोगों का जिनका इलाज लखनऊ से चल रहा था उनके पर्चा व्हाट्सएप पर मंगा कर निशुल्क दवाएं पहुंचाने का काम किया जा रहा है जोकि निश्चित रूप से ही अत्यंत सराहनीय पहल मानी जा सकती है । विधायक के इस मानवता पूर्ण कार्य की क्षेत्र में चारों ओर प्रशंसा की जा रही है