जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र खैराबाद में कोविड-19 के 8 पोजेटिव केश पाये जाने के पश्चात खैराबाद कस्वे को हाटस्पाट घोषित करते हुए जनपद में मात्र कस्वा खैराबाद को पूर्णतया सील किया गया है।
जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों, कस्वों बाजारों एंव ग्रामों में पूर्व से लाउकडाउन के सम्बन्ध में जारी आदेश प्रभावी होगा। खैराबाद के अतिरिक्त जनपद में सभी जगह किराना, फल, सब्जी, आदि की दुकाने प्रातः 07.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक एंव दवा की दुकाने 04.00 बजे तक पूर्व की भाँति खुलेंगी।
सम्पूर्ण खैराबाद क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित