बिसवाँ, सीतापुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सभी मेडिकल स्टोर के संचालक बुखार, जुखाम एवं खांसी आदि लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित कर उनके नाम, पता संपर्क स्थल गोपनीय तरीके से लेकर औषधि निरीक्षक कार्यालय को सूचित करें। जिससे शासन तक उनकी सूचना आसानी से पहुंचाई जा सके तथा शासन आवश्यक कदम उठा सके । उक्त निर्देश वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सीतापुर नवीन कुमार ने मेडिकल स्टोर के संचालकों को दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अप्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा करा रहे संदिग्ध मरीजों की गोपनीय जानकारी लेकर मेडिकल स्टोर संचालक तत्काल विभाग को अवगत कराएं । औषधि निरीक्षक ने बताया कि सैनिटाइजर की सुगमता को बढ़ाने के लिए मेडिकल स्टोर से बिक्री की अनिवार्यता को समाप्त कर अन्य जनरल स्टोर पर भी बिक्री करने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया है । इसके लिए मेडिकल स्टोर की बिक्री की अनिवार्यता समाप्त की जाती जिससे सैनिटाइजर आमजन तक आसानी से सुलभ हो सके और आमजन इसका लाभ उठा सकें।
सैनिटाइजर की बिक्री मेडिकल स्टोर व जनरल स्टोर पर भी होगी- नवीन
• Pankaj bhartiya