सदरपुर पुलिस ने रमजान के पूर्व की बैठक ।
सदरपुर, सीतापुर ।
देश कोविड 19 संक्रमण से जूझ रहा है और आपात संकट के समय देश मे लॉक डाउन लागू किया गया है । लॉक डाउन के दौरान आगामी रमजान पर्व के मद्देनजर सदरपुर थाना क्षेत्र के धामी सराय, बसुदहा और आम गौरिया में उप निरीक्षक विजयपाल सिंह की मौजूदगी में बैठकें आयोजित की गईं । बैठकों में ग्राम प्रधान सहित गांव के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे। उप निरीक्षक ने लॉक डाउन के चलते रमजान के महीने में भी घरों पर ही रोजा इफ्तार, नमाज़, तराबीह आदि करने को कहा और कहा कोई भी रोजा खोलने मस्जिद नहीं जायेगा। लाक डाउन का पूर्ण पालन करना होगा। उप निरीक्षक विजय पाल सिंह ने कहा कि रमजान के महीने में भी कोई मस्जिद में नहीं जायेगा। अगर कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता मिला तो दण्डित किया जायेगा। बैठक में सभी को घरों में रहने, सोशल डिस्टेंन्सिंग बनाये रखने तथा मुंह पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया । इस मौके पर उप निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल कमल किशोर, कांस्टेबल मोनू काजल सहित अन्य आरक्षी भी रहे मौजूद।