बिसवां सीतापुर कोतवाली अंतर्गत गुरेरा क्रासिंग से लगभग एक किलो मीटर पश्चिम लाइन के किनारे एक युवक का क्षत विक्षत अवस्था मे मिला शव मौके परपहुँच कर कोतवाली पुलिस व जी आर पी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरेरा क्रासिंग से पश्चिम की और लगभग एक किलो मीटर रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का क्षत विक्षत अवस्था मे शव मिलने से हड़कम्प मच गया।मौके पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी काफ़ी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त राहुल पुत्र देशराज निवासी बनवरिया थाना मानपुर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक से घर पर कुछ कहासुनी से नाराज होकर घर से निकला था शायद युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की है। स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।
रेलवे लाइन के किनारे क्षत विक्षत अवस्था मे मिला युवक का शव