रमजान पर्व को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित ।

सीतापुर । थाना सदरपुर क्षेत्र  के अन्तर्गत जहांगीराबाद कस्बा स्थित मदरसा निस्वां में शांति कमेटी की बैठक महमूदाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में मुस्लिम धर्मगुरु हाजी मो० उस्मान, हाजी मो० इरफान, जमालुद्दीन के अलावा वसी अहमद, रजी अहमद मंसूरी, मास्टर जलालुद्दीन, प्रधान प्रतिनिधि मो० असलम अंसारी सहित दर्जनों धर्मानुयायी मौजूद रहे ।
बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्राधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी चल रही है। इस कोरोना महामारी से देश में त्राहि त्राहि मची हुई है । देश में आपात संकट की वजह से लाक डाउन कायम है जिसके  चलते बड़ी ही शालीनता के साथ रमजान पर्व मनायें ।
घरों में रहकर ही रोजा इफ्तार करें, मस्जिदों में न जाकर घर पर ही नमाज, तराबीह पढ़ें ।
धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक  भीड़ न जुटायें तथा लाक डाउन का सम्पूर्ण पालन करें । इस अपील का पालन न करने पर दण्डनीय  अपराध माना जायेगा । बैठक में उपस्थित लोगों ने सदरपुर पुलिस के अतुलनीय सहयोग के लिए प्रशंसा भी की और लोगों ने कहा कि सदरपुर पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते क्षेत्र में कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में  नहीं आया है जो कि अप्रिय हो। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं से इस बारे में अपने अपने क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाने की अपील की साथ ही कहा कि आदेश का पालन न करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । बैठक में क्षेत्रीय उप निरीक्षक विजय पाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कमल किशोर, कांस्टेबल अश्विनी ढाका, कांस्टेबल यतीन्द्र कुमार व नजरुल हसन आदि उपस्थित रहे ।