सीतापुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के चलते थाना रामकोट पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर रामकोट कस्बे के विभिन्न इलाकों में रविवार शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। विशेष रूप से गलियों में फ्लैग मार्च किया गया। मुख्य सड़कों पर सौ फीसदी लॉकडाउन का पालन दिखाई पड़ रहा है लेकिन गलियों में शाम के दौरान कुछ लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एसआई अवनीश कुमार ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया, उन्हें बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग घरों में रहकर ही जीत सकते हैं। शारीरिक दूरी जीत के लिए आवश्यक है। यही नहीं आवश्यक सेवाओं के लिए लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, इस बारे में भी जागरूक किया गया। आमजन को लाॉकडाउन का पालन करने के निर्देश देते रहे, साथ ही चेतावनी दी कि अनावश्यक वाहनों का उपयोग ना करें ऐसा करते पाए जाने पर वाहनों को जब्त किया जा सकता है। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करें। यह लॉकडाउन आमजन की कोरोना से सुरक्षा के लिए है। आपकी सुरक्षा के लिए ही पुलिस सख्ती बरत रही है। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग कर स्वयं, परिवार व क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। अपनी घर की दहलीज नहीं लांघे। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।
रिपोर्ट-रियासत अली सिद्दीकी