सीतापुर । तहसील लहरपुर क्षेत्र में उस वक्त प्रशासन में हड़कंप मच गया जब पता चला की विकासखंड हरगांव के नबीनगर प्रधान गुड्डू शाह के पिता हामिद उम्र 85 साल निवासी नबीनगर फतेहपुर का आज निधन हुआ । प्रशासन को यह सूचना दी गई कि यह जमात से वापस आए थे और इनकी मृत्यु 12 अप्रैल 2020 को हो गई । सूचना पाकर मौके पर तत्काल पहुंचे उप जिला अधिकारी राम दर्शन राम, लहरपुर तहसीलदार मदन मोहन वर्मा, सीएससी अधीक्षक लहरपुर आनंद कुमार मित्रा, उपनिरीक्षक जीतेंद्र सिंह आज मौके पर पहुंचकर मृतक की समस्त परिजनों के जांच की गई जांच करने के उपरांत डॉक्टर मित्रा ने बताया कि परिवार के समस्त सदस्यों की जांच की गई है कोई भी कोरोनावायरस लक्षण नहीं पाए गये हैं ।
प्रधान के पिता का निधन, प्रशासन में मचा हड़कंप
• Pankaj bhartiya