बिसवां,सीतापुर । कोविड 19 की वैश्विक महामारी में सम्पूर्ण विश्व में मानव जीवन के अस्तित्व पर गहरा संकट आ पड़ा है । इस वैष्विक महामारी से भारत देश भी अछूता नही है । इस संकट के समय केंद्र व राज्य सरकार, सरकारी महकमा, प्राइवेट संस्थान, समाजसेवी संस्था सहित अन्य लोग इस महामारी के समय निर्धन, जरूरत मंद लोगों के लिये हाँथ बढ़ा रहे हैं और इसी सेवाभाव से बिसवां
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सीमा जैन ने अपने निजी संस्थान साईं पेट्रोलियम से मुख़्यमंत्री आपदा राहत कोष में 101000 सहयोग धनराशि दी तथा जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण सीतापुर को 31000 रुपये की धनराशि सहयोग प्रभावित लोगों की सहायता हेतु प्रदान किया है । अध्यक्ष द्वारा सहायता हेतु इस कार्य की लोगों में खूब सराहना की जा रही है ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने एक लाख बत्तीस हजार रुपये राहत कोष में दिये
• Pankaj bhartiya