बिसवां, सीतापुर। विश्व सहित भारत देश भी कोविड 19 महामारी से ग्रसित है । देश में प्रतिदिन इस महामारी से ग्रसित के नए मरीज़ो में बढ़ोत्तरी होना चिंता का विषय बना हुआ है । सम्पूर्ण भारत में लाकडाउन चल रहा है जिसका जनता द्वारा पालन भी किया जा रहा है । प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व पत्रकार पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन कर रहे हैं । भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार लोगों से निरन्तर अपने घरों में रहने की अपील कर रही है, यह बात आज बिसवां विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने अपने बिसवां स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता मे कही । उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंश बना कर रहने तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की बात कही । उन्होंने कहा लाकडाउन का मतलब आपको सुरक्षा प्रदान करना है, इससे परेशान होने की जरूरत नही है । विधायक महेंद्र सिंह यादव ने बिसवां क्षेत्र के पत्रकारों सहित सम्पादकों को सेनेटाइजर, साबुन व माक्स वितरित किये । इस मौके पर बिसवां के वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार पद्मकान्त शर्मा व भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंश का पालन ही अपनी सुरक्षा है-महेंद्र सिंह यादव