सीतापुर । कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जो भी व्यक्ति अन्य प्रदेश व बाहर जनपद से वापस अपने घरों को आये हुए है उन्हें स्वास्थ्य टीम की निगरानी में ग्राम पंचायत से बाहर विद्यालय भवन में रख कर पहले स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाए उसके बाद ही उन्हें घरों में जाने की अनुमति दी जाए जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके । उपजिलाधिकारी अमित भट्ट द्वारा जारी निर्देश को ध्यान में रखकर तहसील सीतापुर लेखपाल श्रद्धा शर्मा ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत मथना व चंदनपारा में बाहर से आये लोगो के रहने खाने व स्वस्थ्य प्रशिक्षण की ख्याल रख कर लोगो को शासन से जारी सुविधा उपलब्ध करायी व क्वारन्टीन के बाद सभी व्यक्ति को शासन से जारी आदेशानुसार 35 किलो राशन उपलब्ध कराया । लेखपाल श्रद्धा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बाहर से आये सभी व्यक्ति को शासन से जारी दिशा निर्देश के अनुसार समय से सहायता मिल सके जिसके लिए शासन से हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है । लेखपाल श्रद्धा शर्मा ने सभी से अपील की सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करे जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके ।
क्वारन्टीन के बाद सभी लोगों को लेखपाल श्रद्धा शर्मा ने मुहैय्या कराया राशन