सीतापुर । कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये "रचना प्लाईवुड इंडस्ट्रीज" के राजकिशोर कनौजिया ने सीतापुर सांसद राजेश वर्मा को चेक प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष मे एक लाख का योगदान किया। आपको बताते चलें कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा रखा है।इस वैश्विक महामारी में अब तक कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है और अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। कोविड-19 की वजह से करोड़ों लोगों की स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो गई हैं । भारत भी इस महामारी से लड़ रहा है। देश मे कोविड-19 की जंग में सभी वर्गों द्वारा आर्थिक रूप से व खाद्य सामग्री आदि तरह तरह से सहयोग कर जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया जा रहा है । इस जानलेवा कोरोना वायरस की महामारी के चलते तंबौर के रचना प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के मालिक राजकिशोर कनौजिया ने आज सीतापुर सांसद श्री राजेश वर्मा को 1 लाख का चेक प्रदान करते हुए एक मानवता की मिसाल कायम किया है और राजकिशोर कनौजिया ने आर्थिक रूप से कोरोना की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है ।
कोविड 19 महामारी की जंग में रचना प्लाईवुड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1लाख रूपए का चेक दिया ।