कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये नगर को किया जा रहा सिनेटाइज

बिसवां,सीतापुर । कोविड 19 की महामारी से देश भी प्रभावित हुआ है, निरंतर इस संक्रमण के चलते देश में ग्रामीण व शहर प्रभावित हुए हैं । बिसवां नगर में नगर पालिका प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ नगर के समस्त वार्डों को सिनेटाइज कराया जा रहा है तथा नगर के सभी वार्डों की व्यापक रूप से सफाई कराई जा रही है । इससे पूर्व नगर में कीटनाशक , एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा चुका है । नगर पालिका ईओ डॉ0 देवेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन का निर्वाहन करते हुये पालिका के सफाई निरीक्षक विशाल शुक्ल की देखरेख में पूर्व में कुछ वार्डों को सिनेटाइज किया जा चुका है और आज थवई टोला, कैथी टोला, मियागंज, पक्का कटरा, आदि सहित वार्डों को सिनेटाइज कराया गया है व शेख सरायं में मो0 इरफान सभासद की मौजूदगी में वार्ड को सिनेटाइज कराया गया । सफाई निरीक्षक ने बताया कि शेष वार्डों को कल तक सिनेटाइज कराया जाएगा ।